कोरोना वायरस की वजह से देश में विगत 24 मार्च से लॉक डाउन लागू है। अब कयास लगाया जा रहा है कि 31 मई को चौथा लॉक डाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर से लॉक डाउन लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच इस बाबत चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार कई राज्यों ने भी पांचवे लॉक डाउन की मांग की है। लॉक डाउन की मांग करने वालों में अधिकतम राज्य भाजपा शासित हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं। इन मसलों को लेकर शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली स्थित आवास, सात लोक कल्याण मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिले सुझावों को प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखा। सूत्रों का कहना है कि राज्यों की मांग पर कुछ अधिक छूट के साथ लॉकडाउन 5.0 लागू करने की तैयारी है। शाह ने इसके एक दिन पहले गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर चर्चा की थी। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग से भी बात की थी। बातचीत का मुख्य विषय था कि लॉकडाउन 4.0 कितना सफल रहा है और राज्य आगे के लिए क्या चाहते हैं।