बिहार डेस्कः युवा जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक आगामी 2 सितम्बर को बोधगया स्थित होटल महामाया में होगी। बैठक में युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। उक्त बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा करेंगे। बैठक मेें युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। युवा जदयू के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु ने एक प्रेस बयान जारी कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी। सेतु ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठक की मजबूती पर चर्चा होनी है, जिसमें पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के साथ हीं सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री के सात निश्चय, शराबबंदी, दहेज प्रथा का विरोध, बाल विवाह का उन्मूलन, भू्रण हत्या रोक-थाम पर विषयवार विमर्श होगा। इन सबों के लिए युवा जदयू अभियान चलाकर लोगों के बीच जागरूता फैलाने का काम करेगी।