वेब कॉन्फ्रेंस में 7 राज्यों के थैलेसीमिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा। लॉक डाउन में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले 46 संस्थाओं का बढ़ाया हौसला।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। सरकार इसे लेकर गंभीर है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए काम कर रहे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से वेब कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में 7 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने लॉक डाउन के बीच थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पूरे बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले 46 संस्थानों के प्रतिनिधियों को बधाई दी एवं उनकी हौसला अफजाई की। वेब कॉन्फ्रेंस का संचालन अमित कुमार अग्रवाल ने किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डे केयर यूनिट एवं टीटू स्टार मशीन की होगी व्यवस्था
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने वेब कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधियों के सुझाव के उपरांत उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पटना एम्स में थैलेसीमिया डे केयर यूनिट एवं टी टू स्टार एमआरआई (T2 Star) मशीन की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। यह मशीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के हार्ट और लीवर के साथ पूरे शरीर में बढ़े हुए आयरन की मात्रा जांचने में उपयोगी होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। वेब कॉन्फ्रेंस में अमित अग्रवाल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि डे केयर सेंटर एवं टीटू स्टार एमआरआई मशीन की व्यवस्था हो जाने से थैलेसीमिया पीड़ितों को काफी लाभ मिलेगा। माँ वैष्णो सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील सुन्दरका एवं फाउंडर सदस्य मुकेश हिसारिया ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विवाह पूर्व एचबी एटू (HB A2) जांच के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री को डे केअर की उपयोगिता की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इससे थैलेसीमिया पीड़ितों को काफी मदद मिलेगी। बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश के समाज सेवी मनवीर सिंह ने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु कोल इंडिया द्वारा प्रदत्त राशि को पुनः प्रारंभ करवाने की जरूरत है। अवैध रूप से हेप्लो स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून का सुझाव दिया है। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंजनी सुरेखा एवं लायंस, कोविड 19 महामारी के लिए बिहार प्रभारी अमित जालान ने अपने विचार से सभी को अवगत कराया।