इंसानियत का अदृश्य दुश्मन कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है। लॉक डाउन की वजह से मुस्लिम का बड़ा त्योहार ईद की खुशियां फीकी पड़ गई। वैसे इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो कर लड़ाई में जुटी है। मुस्लिम का पर्व ईद भी इस अदृश्य दुश्मन की भेंट चढ़ गई। ईद की वजह से लोग ईद की नमाज अदा नहीं कर सके। साथ ही एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई देने के बजाय दूर से ही एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बीच पूर्वी चंपारण के अरेराज में दो अधिकारियों ने ईद के मौके पर एकता की मिसाल पेश करते हुए क्वारंटाइन सेंटर पर जा कर न सिर्फ लोगों को ईद की बधाई दी बल्कि उनके साथ सेवई भी खाई। पूर्वी चंपारण के अरेराज में पदस्थापित एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र और डीएसपी ज्योति प्रकाश ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंच कर वहां प्रतिनियुक्त अधिकारियों और क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को ईद की बधाई दी एवं सेवई खाया। साथ ही क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी लोगों से भी मिलकर उन्होंने उनका हालचाल जाना और किसी भी प्रकार की हो रही परेशानियों के बारे में पूछा।