गोपालगंज में राजद नेता के परिवार के चार सदस्यों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी की इस घटना में राजद नेता के 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने सोमवार की सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया। घटना जिले के हथुआ थाना इलाके के रुपनचक गांव की है। घायल राजद नेता का नाम जेपी यादव है, जो खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बतातें हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद एक को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। इस घटना से तीन दिनों पूर्व हथुआ पुलिस को ऐसी किसी घटना को लेकर पूर्व में ही सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस सजग नहीं हुई।
मृतकों में 70 वर्षीय महेश चौधरी, 65 वर्षीय संकेसिया देवी शामिल हैं, जबकि घायलों में जेपी यादव और उनके भाई शांतनु यादव शामिल है। घायल जेपी यादव के मुताबिक, वो स्थानीय जिला पार्षद क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने जदयू के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय और उनके पिता सतीश पाण्डेय पर मां और पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।