लॉक डाउन के दौरान अपने जख्मी पिता को करीब बारह सौ किलोमीटर दूर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा साईकिल पर लाने वाली ज्योति की मदद के लिये अब हाथ उठने लगा है। ज्योति की बहादुरी की चर्चा देश दुनिया मे होने के बाद एक तरफ जहां भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने न्योता दिया वहीं दूसरी तरफ बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी ने आर्थिक मदद देने के साथ ही बारहवीं तक की पढाई का जिम्मा ले लिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
महेश्वर हजारी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए जानकारी दी कि ज्योति को तत्काल पचास हजार की आर्थिक मदद के साथ ही उसकी बारहवीं तक पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर अन्य मदद भी करेंगे। विदित हो कि ज्योति की बहादुरी पर खुश होकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी प्रशंसा की थी।