बिहार डेस्क-दिव्यांशु सिंह-मोतिहारी
चकिया स्टेशन पर पूर्व में हुए ट्रेन ब्लास्ट में कई अभियुक्त आज तक फरार चल रहे थे। जिस को को पुलिस की स्पेशल टीम स्पेशल ब्रांच की टीम ने बीती रात को अभियान एस पी हिमांशु शेखर के नेतृत्व में हुए स्पेशल ब्रांच के सूचना पर पताही के परसौनी गांव में छापेमारी की गई। जिस अभियुक्त बासदेव कुंवर के घर पुलिस ने छापेमारी की पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ रोड के किनारे खड़ी गाड़ी के नीचे छुप गया। कोशिश की कई और गहन जांच करने के बाद गाड़ी के नीचे से उसे निकाल कर हिरासत में लिया गया। दूसरा लालन सहनी जो पूर्व में नक्सली में शामिल था जो जो नक्सली के ग्रुप डॉ का भी कार्य और उनके द्वारा सभी अभियान में शामिल रहता था।स्पेशल ब्रांच पुलिस के सूचना पर अभियान एसपी हिमांशु शेखर गौरव ने इसे भी बीती रात दबोच लिया। विदित हो कि बीते चार साल पूर्व ट्रेन में हुए ब्लास्ट के अभियुक्तो की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वही इस अभियान शामिल अभियान एसपी हिमांशु शेखर ने अपने टीम को बधाई दी है।