बिहार बोर्ड की दसवीं का परिणाम शुक्रवार दोपहर बाद घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा परिणाम बहुत पहले ही घोषित कर दी है। शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही बिहार देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसने लॉक डाउन के दौरान दसवीं और बारहवीं दोनों परीक्षा परिणाम घोषित किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं सूत्रों के अनुसार, टॉपर्स घोटाले के बाद से बिहार बोर्ड ने अपनी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। यही वजह है कि बोर्ड ने जहां पिछले साल सबसे पहले दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित किए थे, वहीं इस साल भी बोर्ड कोरोना वायरस के बीच इतिहास रचने को तैयार है। परीक्षा परिणाम की आधिकारिक घोषणा बोर्ड के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित की जायेगी। इसके अलावे छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।