बिहार डेस्कः बिहार एनडीए में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों की हिस्सेदारी का विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। मीडिया रिर्पोट्स की मानें तो सीटों का यह सस्पेंस पूरी तरह खत्म हो गया है और एक फार्मूला तय कर लिया गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए ने 20-20 के फॉर्मूला तैयार किया है. हालांकि, इनमें फेरबदल की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता है.भाजपा सूत्रों के मुताबिक अगले साल होनेवाले लोकसभाव चुनाव के मद्देनजर एनडीए में बिहार की सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. इनमें भाजपा 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. वहीं, लोकसभा की 40 सीटों वाले बिहार में अन्य 20 सीटों में से जदयू को 12 सीटें देने का प्रस्ताव है. जबकि, एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी को पांच सीटें दी जा सकती हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अगर एनडीए के साथ बिहार में चुनाव लड़ती है, तो उसे दो सीटें दी जायेंगी.