वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लिम्का बुक रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के द्वारा लगातार लॉक डाउन में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री व जरूरी चीजों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के द्वारा दिन रात ड्यूटी पर लगे 100 पुलिस कांस्टेबल के बीच N95 मास्क का वितरण किया गया। साथ ही कई युवा डॉक्टर्स के बीच पीपीई किट और पटना में फंसे दूसरे राज्य एवं पटना से बाहर रहने वाले छात्र छात्राओं को राशन की मदद भी गई। इसके अलावा गरीब मजदूरों किसानों और उनके बच्चों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बता दें कि पूरी दुनिया COVID 19 पेन्डामिक के कारण संकट से गुजर रही है। इस बीमारी के प्रसार को कम करने और अरबों लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन सबसे प्रभावी अभ्यास है। लेकिन तालाबंदी के कारण समाज का बड़ा वर्ग जो दैनिक वेतन भोगी हैं, वे अपना अंत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग भोजन जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं खरीद पा रहे हैं। इसके अलावा लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है। हमारे संगठन ने तालाबंदी की घोषणा के बाद से पूरे भारत में इन गरीब जरूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए काम करना शुरू कर दिया। हम राशन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और हाइजीन उत्पादों का वितरण कर रहे हैं।