महाचक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार दोपहर बाद अम्फान पश्चिम बंगाल पहुंचा। इस वक्त तूफान की रफ्तार करीब 160 किमी प्रति घंटा है लेकिन इसकी गति 190 किमी प्रति घंटा तक होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात है कि ओडिशा में तेज हवा और बारिश की वजह से तूफान की गति कम पड़ी। ओडिशा के पारादीप में सुबह से तेज हवा और बारिश हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल में कहर ढाना शुरू कर दिया है। अब तक पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है।आईएएस स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने कहा अम्फान ने सागर द्वीप में दोपहर 2:30 बजे लैंडफॉल करना शुरू किया था। ज्यादा संख्या में पेड़ उखड़ चुके हैं, बिजली की तारें, फसलें, टेलिकॉम और इमारतों को नुकसान पहुंचा है, पर साथ ही टीमें मरम्मत के काम में जुट गई हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में अम्फान के कारण तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है। वहीं ओडिशा के जगतसिंहपुर में अम्फान चक्रवात की वजह से जारी भारी वर्षा और तूफान के चलते एक भारी पेड़ घास-फूस और मिट्टी से बनी एक झोंपड़ी के छत पर गिर गया जिसे अग्निशमन विभाग के लोग हटाने की कोशिश कर रहे हैं।