एक तरफ देश में लोग कोरोना कहर और लॉक डाउन की वजह से परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस से बचाव के लिए जी जान से जुटी हुई है। बावजूद इसके बिहार में कोरोना को लेकर राजनीति चरम पर है। खास कर राजद नेता सह बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं। तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर के जरिये बिहार समेत अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का फोटो वीडियो शेयर करते हुए बिहार सरकार को नाकाम बताने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं सत्तारूढ़ दल जदयू-भाजपा भी जवाब देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजस्वी ने एक बार फिर से ट्विटर के जरिये बिहार सरकार पर हमला बोला और कोरोना जांच एवं क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘बिहार में क्वारंटाइन सेंटर को लेकर जगहंसाई हो रही। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शासन और प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के निर्देशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति ऐसी है कि कहीं यही कोरोना संक्रमण का केंद्र न बन जाये। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में आपदा के नाम पर लूट मचाई जा रही है। उन्होंने बाहर से आने वाले शत प्रतिशत लोगों के क्वारंटाइन नहीं किये जाने की बात कहते हुए कहा कि आधे से अधिक लोगों को रास्ते मे ही उतार लिया जाता है और बाकी लोग व्यवस्था के अभाव में क्वारंटाइन सेंटर से भाग जाते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों की देशभर में जगहंसाई हो रही है।शासन और प्रशासन ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है। क्वारंटाइन सेंटरो की इतनी दयनीय स्थिति है कि कहीं ये सेंटर ही संक्रमण का केंद्र ना बन जाए।आपदा के नाम पर खुलेआम लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2020
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजस्वी के इन आरोपों पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए तेजस्वी पर आरोप लगाया कि जगहंसाई बिहार के क्वारंटाइन सेंटर की वजह से नहीं बल्कि आपकी वजह से हो रही है। अरविंद ने तेजस्वी को कहा कि अभी कोरोना संकट के दौर में लोगों की मदद करनी चाहिए थी तो आप उन्हें राजद के सदस्यता दिलवाने में व्यस्त हैं। आप विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। यह सब बेचैनी के लक्षण हैं और यह दूर नहीं होगी।
कोरोना आपदा में जगहंसाई का काम आप करा रहे हैं।प्रवासी श्रमिकों को सहायता करने के बदले उनलोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं।कोरोना महामारी में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं।ये सब बेचैनी के लक्षण है।आपकी बेचैनी दूर नही होगी। https://t.co/JNc78UceBY
— Arvind Nishad (@Arvind_Nisaad) May 20, 2020
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें