बिहार में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में बुधवार की सुबह कुल साठ नए कोरोना मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1579 पहुंच गई है। बिहार स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार की सुबह जानकारी दी कि बिहार में बुधवार की सुबह ही साठ नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें कटिहार के एक, भागलपुर के बारह, बांका के ग्यारह, नालंदा के छः, गोपालगंज के एक, खगड़िया के पंद्रह, मधुबनी के छः, सुपौल के दो और दरभंगा के छः नए मरीज मिले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीजों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। संजय कुमार के अनुसार बिहार के सभी अर्तीस जिलों में कोरोना मरीज पाए गये हैं। वहीँ अब तक पांच सौ चौतींस मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक पाए गये कुल मरीजों में 753 मरीज प्रवासी हैं जो अन्य राज्यों से बिहार आये हैं।