सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में अफरा-तफरी का माहौल है। अम्फान पश्चिम बंगाल के ऊपर से होकर गुजरेगा और इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए बिजली घर ने पूरे दमखम से इसका मुकाबला करने की तैयारी कर ली है। राज्य के सभी मेंटेनेंस के कर्मी 24X7 मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बड़ी और छोटी सीढ़ियां भी मौजूद रहेंगी ताकि अगर कोई हाई वोल्टेज की तार टूट जाए तो उसकी मरम्मत की जा सके। इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल में बिजली समस्या ना उत्पन्न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सभी डिवीजन में ट्रांसफार्मर और डीजल मोटर की व्यवस्था की गई है। इस तूफान के चलते इमरजेंसी नंबर (7449300840 / 9433564184) 24X7 खुले रहेंगे जिससे आप सीधा बिजली दफ्तर से संपर्क साथ सकेंगे। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से सुंदरबन के गोसाबा बासंती झोड़खाली सुंदरबन तटवर्तीय इलाको में कड़ी नजर रखी गई है और समुद्र का पानी अब और ज्यादा उफान पर है। प्रशासन द्वारा समुद्र किनारे बसे लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान में ले जाया गया है। इन इलाकों में रह रहे लोगों में डर बैठ गया है कि आगे क्या होने वाला है।