जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कोरोना संकट काल में वीआईपी पार्टी के कार्यालय में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ बैठक करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज बिहार ही नहीं सम्पूर्ण भारत वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ रहा है। तेजस्वी यादव के द्वारा इन तीनों नेताओं को महागठबंधन में विशेष महत्त्व नहीं दिए जाने से बौखलाए हुए लोगों की बैठक में अपनी पीला निकालने की संज्ञा दी है। तेजस्वी यादव के द्वारा महत्व नहीं दिए जाने पर तीनों नेता कोरोना योद्धा बनने के बजाय चुनावी योद्धा बनने में ही अपनी सारी शक्ति का प्रयोग कर रहे हैं। महागठबंधन के भीतर जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा एवं मुकेश साहनी ने अनेकों बार सार्वजनिक रूप से कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति बनाई जाए लेकिन राजद ने सार्वजनिक रूप से कहा कि जिनको रहना है रहे जिनको जाना है जाय, फिर भी ये तीनो दलों के नेता राजद को संदेश देने के लिए आज की बैठक का आयोजन किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
निषाद ने कहा कि लाख ये तीनों दलों के नेता राजद के दरवाजे पर नाक रगड़ ले मगर तेजस्वी यादव के द्वारा विशेष महत्व नही दिया जाएगा। निषाद ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की स्थापित कर देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में पौष्टिक भोजन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान दिया जा रहा है उसका राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रहा है। मजदूरों को पंचायत स्तर पर स्किल के हिसाब से रोजगार देने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है। बिहार सरकार संकट में राज्य बासियों के साथ खड़ा रहती है। आपदा प्रबंधन में बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान कायम किया है।