बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक और शख्स की मौत हो गई है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि, मृतक (55 साल) खगड़िया का निवासी था और वह दो वर्षों से मधुमेह से पीड़ित था। वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से सहरसा और फिर वहां से खगड़िया आया था। इसके साथ ही, अब बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। जबकि राज्य में कुल कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 1192 पहुंच गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बता दें कि, शनिवार को राज्य में कुल 145 वहीं रविवार को अब तक 15 कोरोना वायरस मरीजों की पृष्टि हुई है। बिहार में अब तक 473 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं। जबकि 697 कोरोना पीड़ित लोगों की अभी इलाज चल रहा है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में पहूंच चुका है। सबसे अधिक बिहार के मुंगेर और राजधानी पटना से मिले हैं। मुंगेर में 125 और पटना में 106 कोरोना मरीजों की पृष्टि हुई है। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना की स्थिति लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों के कई अहम निर्देश दिए।