पप्पू यादव के आह्वान पर अशोक राजपथ पर जाप ने किया सांकेतिक बिहार मजदूर संघर्ष मार्च
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर आज “बिहार मजदूर संघर्ष मार्च” कर सांकेतिक विरोध किया गया। लॉक डाउन में जन अधिकार पार्टी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अशोक राजपथ पर सरकार के विरोध नाराजगी प्रकट किया गया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन “पप्पू” ने कहा कि मजदूरों द्वारा लगातार सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलना, भुखमरी की समस्या उत्पन्न होना भयावह स्थिति को दर्शाता हैं। ऐसे में राज्य सरकार को मजदूरों के पीड़ा को ध्यान में रखकर सभी प्रदेशो में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए फ्री ट्रेन चलाना चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजेश ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े को ध्यान में रख जाँच की सख्या एवं जाँच उपकरण को भी बढ़ाना चाहिए। प्रवासी मजदुरो के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्था किया जाए, तथा डॉक्टर नर्सो के लिए पीपीई किट के साथ साथ कोरोना मरीजो के बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए राज्य में वेंटिलेटर की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए। सांकेतिक मार्च के दौरान जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, युवा परिषद के उपाध्यक्ष सन्नी यादव, युवा परिषद के पटना महानगर प्रधान महासचिव नीतीश सिंह, निकी जायसवाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।