कोरोना संक्रमण की रफ्तार बिहार में जितनी ही धीमी थी अब उतनी ही तेज हो गई है। एक बार फिर से बिहार में एक दिन में पचास से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मंगलवार को बिहार में 81 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 830 पर पहुंच गई। आपको बताते चलें कि बिहार में शनिवार तक कोरोना का आंकड़ा छः सौ के करीब ही था जो कि मात्र तीन दिन में 830 तक पहुंच गई। वहीं बिहार में अब तक छः कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले तीन दिनों में बिहार में कोरोना विस्फोट को देखते हुए एक तरफ जहां लोगों में दहशत का माहौल बन गया है वहीं सरकार और भी सतर्क होने की कोशिश कर रही है। वहीं सरकार आम लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार मंगलवार को बिहार में 81 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमें बेगूसराय के नौ, दरभंगा के दो, सुपौल के एक, बांका के एक, खगड़िया के सोलह, सारण के एक, पटना के सात, मधुबनी के चार, पूर्णिया के एक, रोहतास के तेरह, गोपालगंज के दो, भागलपुर के एक, सीवान के एक, कटिहार के एक, पश्चिम चंपारण के चौदह, मुजफ्फरपुर के तीन, भोजपुर और अरवल के एक-एक और औरंगाबाद के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित लोगों के संपर्क और ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है।