छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत लगातार तीसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है। अजीत जोगी का इलाज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर स्थित श्री नारायण अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल ने ऑडियो थेरेपी देना शुरू किया है। हॉस्पिटल की ओर से सोमवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी स्थिति कमोबेश पहले की तरह ही बनी हुई है, वह कोमा में हैं। जोगी को वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अजीत जोगी का हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है लेकिन उनकी न्यूरोलाजिकल (मस्तिष्क) की गतिविधियां नहीं के बराबर हैं। डॉक्टरों की मानें तो वे अगले 24 घंटे के बाद ही बता पाने की स्थिति में होंगे कि उनके मस्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बता दें कि अजीत जोगी बीते 9 मई को अचानक बीमार पड़ गए थे। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। नारायण हॉस्पिटल के डाक्टरों ने बताया कि अजीत जोगी के श्वसन नली में गंगा इमली का बीज अटक गया था जिसकी वहज से उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने गंगा इमली के बीच को ऑपरेशन के जरिए जोगी के श्वसन नली से निकाला। उसके बाद से ही अजीत जोगी आईसीयू में वेंटिलेटर में रखे गए हैं। बीते 10 मई को वह कोमा में चले गए थे और तबसे कोमा में ही हैं। इससे पहले सोमवार को अजीत जोगी का हाल जानने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता नारायण अस्पताल पहुंचे। राज्यपाल अनुसूईया उइके, विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने भी अस्पताल पहुंचकर योगी का हाल जाना।