सेंट्रल डेस्कः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रांची की सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सरेंडर के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें होटवार जेल ले जाया जाएगा। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इलाज के जमानत मिली हुई थी। लालू के जेल जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। यह कयास लगाया जा रहा था कि सरेंडर के बाद लालू यादव को रांची के रिम्स अस्पताल भेजा जा सकता है। राजद ने इस पूरे मामले में केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उधर, राष्ट्रीय जनता दल की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है. इसलिए लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार नहीं चाहती कि उनके खिलाफ कोई कुछ बयान दे. कोई उनका विरोध करे. इसलिए लालू और उनके परिवार को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे राजद घबराने वाली नहीं है.