वैश्विक महामारी कोरोना का असर रुकने का नाम नहीं ले रहा। देश मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि इस महामारी पर नियंत्रण किया जा सके बावजूद इसके प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या में कमी नहीं आ रही। हालांकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने की संख्या भी अच्छी खासी है जो कि राहत भरी है। फिर भी गुरुवार की शाम तक जहां देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या तिरपन हजार के करीब पहुंच गई है वहीं बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 550 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 52952 पहुंच गई जिसमें 15266 मरीज ठीक हो गए एवं 1783 की मौत हो गई। वहीं देश में एक्टिव मरीजो की संख्या 35902 है। इसके साथ ही बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 550 हो गई जिसमें पांच की मौत हो गई एवं 246 ठीक हो गए। इसके साथ ही बिहार में अभी 299 एक्टिव केस है।