देश में भले ही लॉकडाउन को 40 दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया हो लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। मई के महीना की शुरुआत होते ही संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। हालत यहां तक पहुंच गई है कि मृत्यु दर बीते दिनों के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है। देश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1306 हो गया है। 10887 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। अभी तक देश में 28070 एक्टिव मामले हैं। अब तक कुल 40263 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2487 संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि सबसे ज्यादा 84 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यानि 24 घंटे का औसत देखें तो हर घंटे में तीन कोरोना संक्रमण के मरीजों की मौत हो रही है और हर घंटे 110 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देशभर में तेजी से सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है। अभी तक की यानि 3 मई तक देश मे कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर देशभर में 10 लाख 46 हजार 450 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें 40,000 से ज्यादा मरीज संक्रमण के सामने आ चुके हैं।