

कोरोना और लॉकडाउन के बीच भी आतंकी अपने नापाक इरादों को अंजाम देना चाहते हैं लेकिन भारतीय सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा एरिया में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले में चांजमुल्ला गांव में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी के कुछ समय बाद आतंकियों का पता चला। कश्मीर के आईजीपी का कहना है कि गोलीबारी अभी भी जारी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला गांव में फायरिंग हो रही है और सुरक्षाबल उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले साउथ कश्मीर के पुलवामा में भी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 14 घंटे की गोलीबारी के बाद 2 आतंकी ढेर हुए थे। मुठभेड़ में आतंकियों के पास से गोलाबारूद भी बरामद हुआ था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।