बिहार डेस्कः पटना में लिट्रा वैली स्कूल के छात्रों ने आज विद्यापति भवन में आयोजित इंटर् स्कूल साइंस क्विज़ चैलेंजर “यूरेका 2018” में रनर अप ट्रॉफी जीतकर पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी दैनिक जागरण द्वारा आयोजित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित क्विज़ मास्टर और प्रेरक वक्ता श्री बैरी ओ’ब्रायन इस कार्यक्रम के लिए क्विज़ मास्टर थे।
लिट्रा वैली स्कूल की टीम में कक्षा 10 डी के हर्ष कुमार झा, 9 एच के मयंक और 8 सी के नबा अहमद शामिल थे। फाइनल में पहुंचने के लिए 49 प्रतियोगिता स्कूलों में आयोजित प्रारंभिक दौर के माध्यम से टीम ने क्वालिफाई किया। फाइनल में, ‘सेंट माइकल स्कूल’ ने विजेता की ट्रॉफी का दावा करने के लिए 130 अंक बनाए, जबकि ‘लिट्रा वैली स्कूल’ ने 110 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। ‘ज्ञान निकेतन स्कूल’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के निर्देशक श्री अमित प्रकाश और प्रधानाचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने टीम को बधाई दी और कहा कि स्कूल इसी प्रकार पूर्ण विकास जारी रखेगा।