कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ साथ आम आदमी भी हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां गुरुवार को बिहार में कोरोना के कुल 22 केस मिले तो वहीं शुक्रवार रात 8 बजे तक कुल 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। शुक्रवार को 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 466 हो गई वहीं शुक्रवार को हुई एक मौत के साथ ही बिहार में कोरोना से हुई मौत की संख्या भी 3 हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
शुक्रवार को मिले सभी 41 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक नालंदा, सात रोहतास, एक भोजपुर, छः कैमूर, ग्यारह बक्सर, तेरह मधुबनी और दो मरीज कटिहार के हैं। वहीं शुक्रवार को पटना के एनएमसीएच में कोरोना पीड़ित चौवन वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई। मृतक पूर्वी चंपारण के बंजरिया का रहने वाला था और वह विगत बीस अप्रैल को मुंबई से लौटा था। मृतक मुंह और गले के कैंसर से पीड़ित था एवं एनएमसीएच में शुक्रवार को उसकी मौत हृदयाघात की वजह से हो गई।