कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। छः घंटे के समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के वापसी के मद्देनजर कई निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौट सकते हैं इसलिए प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूर्ण तैयारी रखी जाए। क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेशन में रखे जा रहे लोगों के रहने, खाने, पीने के पानी एवं स्नानागार समेत शौचालय इत्यादि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार आ रहे भारी संख्या में प्रवासियों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या भी बढाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के स्किल डेवलपमेन्ट करवाने का भी निर्देश दिया एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकाधिक रोजगार सृजन का निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों को उनके स्किल के हिसाब से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने राशन कार्ड से वंचित लोगों की भी जल्द पहचान कर सहायता राशि उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही जनवितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी। लोगों को सही लाभ मिले यह सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने फसल क्षति का भी सर्वे करवा कर उन्हें उचित लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।