बिहार डेस्क-विवेक कुमार-मुंगेर
असरगंज प्रखंड के रहमतपुर पंचायत अंतर्गत माधोपुर गांव में नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी श्री राजेश कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में नवयुवक सेवासंघ के पदाधिकारीगण माधोपुर गांव का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान वहां की मूलभूत समस्या जो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यहां 3 साल पूर्व से 45 लाख की लागत से उच्च विद्यालय बनकर तैयार है परंतु आज तक विद्यालय में कोई शिक्षक का पदस्थापना अभी तक नहीं हो पाया है। जिस कारण विद्यालय प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। हमलोगों के बच्चों को यहां से 3 से 4 किलोमीटर दूर मासूमगंज जलालाबाद हाई स्कूल में जाकर पढ़ाई करना पड़ता है। ग्रामीणों का बात सुनने के बाद नवयुवक सेवासंघ के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने बताया कि इस कार्य के लिए समाजसेवी श्री राजेश कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी, मुंगेर के समक्ष विद्यालय को प्रारंभ करने हेतु एक मांग-पत्र रखा जाएगा और नवयुवक सेवासंघ क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उसको उजागर करके जिला प्रशासन तक पहुंचाना समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा जी की सोच है। विद्यालय शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने के लिए नवयुवक सेवासंघ अग्रसर है और इस कार्य को अंतिम तक पहुंचा कर ही दम लिया जाएगा इस मौके पर नवयुवक सेवा संघ के तारापुर प्रखंड के संगठन प्रभारी निरंजन झा, कोर कमेटी सदस्य चंद्रशेखर चौधरी, असरगंज प्रखंड अध्यक्ष शंभू साह, तारापुर प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम, कोषाध्यक्ष निशिकांत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अमन कुमार, पप्पू मंडल आदि कार्यकर्ता एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।