बिहार डेस्क-पटना
बुधवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में गृह सचिव, बिहार तथा पुलिस महानिदेषक, बिहार की उपस्थति में राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्ष कर निदेष दिया गया कि पटना शहर स्थित विभिन्न पुलिस थानों की कार्यशैली, थाना के पुलिस पदाधिकारियों का आम जनता के प्रति व्यवहार एवं उनकी शिकायतों/मुश्किलों के प्रति संवदेनशीलता तथा शिकायतों/मुश्किलों पर कार्रवाई करने की तत्परता के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाए। इस क्रम में विचार-विमर्श के समय उपस्थित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों में से 18 पदाधिकारियों को दिनांक 28.08.2018 को बिना अपनी पहचान उजागर किये सामान्य नागरिक के रूप में अपनी किसी काल्पनिक षिकायत को लेकर पटना शहर स्थित 18 विभिन्न थानों में जाने तथा थाना पर प्राप्त अनुभवों को दिनांक 29.08.2018 के विचार-विमर्ष में पुनःसम्मिलित होकर साझा करने का निदेष दिया गया। पदाधिकारियों को अपनी काल्पनिक शिकायत लेकर थाना जाने एवं थाना के पदाधिकारियों का व्यवहार तथा कार्यषैली देखने के उपरान्त आखिर में अपनी पहचान उजागर करने का भी निदेष दिया गया। जिन पदाधिकारियों को विभिन्न थानों पर अपनी काल्पनिक षिकायत लेकर जाने एवं अनुभव प्राप्त करने का निदेष दिया गया उनके नाम निम्नवत हैंः-
1. सुश्री इनायत खान- महिला थाना, 2. श्री हिमांषु कुमार राय-हवाई अड्डा थाना, 3. श्री मिथिलेष मिश्रा- बहादुरपुर थाना, 4. श्री नवीन कुमार-बेउर थाना 5. श्री अरविन्द कुमार वर्मा-बुद्धा काॅलोनी थाना, 6. श्री अमित कुमार-चैक थाना, 7. श्री राजेष मीणा-दानापुर थाना, 8. श्री संदीप आर0 पुडकलकट्टी-फुलवारीषरीफ थाना, 9. श्री गोपाल मीणा-गर्दनीबाग थाना, 10. श्री जय सिंह-जक्कनपुर थाना, 11. श्री मनोज कुमार-कदमकुॅआ थाना, 12. श्री संजय कुमार सिंह- कंकड़बाग थाना, 13. श्री गिरिवर दयाल-खागौल थाना, 14. श्री एम0 रामचन्द्रूडू- मालसलामी थाना, 15. डा0 वीरेन्द्र प्रसाद यादव-राजीवनगर थाना, 16. श्री चन्द्रषेखर-कोतवाली थाना, 17. श्री मिथिलेष कुमार साहु-सुल्तानगंज थाना एवं 18. श्री मिनेन्द्र कुमार-षास्त्रीनगर थाना।
प्राप्त निर्देश के आलोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के उपर्युक्त 18 पदाधिकारी पटना शहर स्थित 18 विभिन्न थानों में अपनी-अपनी काल्पनिक शिकायतें लेकर 9 से 11 बजे रात्रि में गये और थाना पर उपस्थित पुलिस कर्मियों के व्यवहार एवं कार्यषैली का अनुभव प्राप्त किया गया। दिनांक 29.08.2018 को मुख्य सचिव, बिहार, गृह सचिव, बिहार, पुलिस महानिदेषक, बिहार, पुलिस महानिदेषक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेषक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, पटना, पुलिस महानिरीक्षक, पटना प्रक्षेत्र, पटना, पुलिस उप महानिरीक्षक, मध्यक्षेत्र, पटना की उपस्थिति में उपर्युक्त सभी 19 पदाधिकारियों ने पटना के विभिन्न थानों में आम जन की तरह काल्पनिक षिकायत लेकर जाने के उपरान्त प्राप्त अनुभवों को साझा किया। विभिन्न थानों में आम जन की तरह काल्पनिक षिकायत लेकर गये पदाधिकारियों ने यह बताया कि संबंधित थानों के थानाध्यक्ष अथवा उपस्थित अन्य पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों का व्यवहार सामान्यतः अच्छा रहा। थाना पर उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा षिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं समझा गया तथा उनकी ओर से षिकायतों पर नियमानुकूल त्वरित कार्रवाई करने की तत्परता दिखाई गई। कुछ थानों में काल्पनिक षिकायत दर्ज कराने में पदाधिकारियों को कठिनाई का भी अनुभव हुआ । इन कठिनाइयों को दूर करने का निदेष मुख्य सचिव, बिहार द्वारा पुलिस महानिदेषक, बिहार एवं पुलिस महानिरीक्षक, पटना प्रक्षेत्र, पटना को दिया गया । थानों के कर्मियों द्वारा नियमानुकूल त्वरित कार्रवाई करने की तत्परता देखने के पष्चात् थानों पर गये पदाधिकारियों के द्वारा अपनी पहचान उजागर की गयी। तत्पष्चात् थाना के कर्मियों से अपने कत्र्तव्य पालन करने के क्रम में हो रही कठिनाई के संबंध में पूछे जाने पर कुछ थाना के पदाधिकारियों ने भवन निर्माण की आवष्यकता या कुछ संसाधनों की कमी यथा- उपस्करों एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरण के अभाव में कार्य संपादन करने में कठिनाई की बात कही गयी। कुछ थानों पर थाना भवनों की मरम्मती कराये जाने की आवष्यकता बतायी गयी। मुख्य सचिव, बिहार द्वारा पुलिस महानिदेषक, बिहार तथा प्रधान सचिव, गृह विभाग को थानों में संसाधनों की कमी को षीघ्र दूर करने एवं आवष्यकतानुसार थाना भवनों की मरम्मति के संबंध में निदेष दिया गया।