बिहार डेस्कः युवा जनता दल यू ने ओमप्रकाश सिंहसेतु को नई जिम्मेवारी सौंपी है। सेतु को युवा जनता दल यू का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने उनके मनोनयन की जानकारी दी। ओमप्रकाश सिंह सेतु के मीडिया प्रभारी बनाये जाने से जदयू की युवा ईकाई में हर्ष है वहीं अपने मनोननयन पर सेतु ने कहा कि विकास पुरूष नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की परिकल्पना साकार करने में हम सबकी सहभागिता हो, उनके कार्यों उनकी नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाए इस दिशा में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। जिस तरह से अभय कुशवाहा ने संगठन में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया है उससे पार्टी में एक जबरदस्त उर्जा का संचार हुआ है। पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने मुझपर जो भरोसा जताया है मैं उसपर खरा उतरूंगा।