युवा जदयू प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सेतु ने राजद नेता एवं बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा और पूछा कि आखिर इतनी संपत्ति कहाँ से आ गया। सेतु ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘तेजस्वी यादव पहले अपने को कुकर्मो को याद करिए। आपके पिताजी और आप यह संपत्ति कहां से लाएं हैं यह बिहार की जनता जानती है और आरसीपी सिंह जी पर कुछ भी बोलने से पहले उनके इतिहास भूगोल के बारे में भी पता कर लीजिए। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा के संसदीय दल के नेता भी हैं। तेजस्वी यादव आप सर्वविदित हैं कि आपके पिताजी जब नौकरी देते थे तो जमीन चाहते थे। आपने तो मिट्टी खाया 24 साल की उम्र में 400 करोड़ की संपत्ति एकत्रित किये है साथ ही साथ 24 कंपनियों के डायरेक्टर बने। खैर आप तो 9वीं फेल हैं आपके ज्ञान बांटने से कुछ होने वाला नहीं है। बिहार की जनता आपको भली भांति जानती है और अभी दिल्ली में आराम फरमाइए बिहार के बारे में सोचने के लिए नीतीश कुमार ही काफी है।’
विदित हो कि तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि सरकार अधिकारियों को घुस लेने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेगी। तेजस्वी ने ट्वीट ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘बिहार का सुप्रसिद्ध RCP Tax जमा कर पोस्टिंग पाने वाले ऐसे अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री लॉकडाउन के दौरान इलाज कराने जा रहे परेशान लोगों पर लाठी चलाने और उन्हें छोड़ने की एवज में 500-2000₹ मेहनतनामा लेने जैसा पराक्रम करने पर गणतंत्र दिवस पर बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।’
बिहार का सुप्रसिद्ध RCP Tax जमा कर पोस्टिंग पाने वाले ऐसे अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री लॉकडाउन के दौरान इलाज कराने जा रहे परेशान लोगों पर लाठी चलाने और उन्हें छोड़ने की एवज में 500-2000₹ मेहनतनामा लेने जैसा पराक्रम करने पर गणतंत्र दिवस पर बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। pic.twitter.com/V7fMiCMKm3
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 26, 2020