बिहार में कोरोना वायरस लगातार अपना पांव पसार रहा है। रविवार को भी बिहार में शाम पांच बजे तक 8 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज के दो महिला, दो पुरुष का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। वहीं पूर्वी चंपारण के 4 लोगों का रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
#BiharFightsCorona slight correction.migrant from delhi is from areraj,east champaran.the other 3 migrants from mumbai are from banjaria,east champaran. https://t.co/NVJOwWmtn8
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 26, 2020
पूर्वी चंपारण में पॉजिटिव पाए गए चारों कोरोना संक्रमितों में से एक दिल्ली से आया था जबकि तीन मुंबई से। रविवार को पाए गए 8 कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 259 पहुंच गई है। इसके साथ ही संजय कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में अब तक 56 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है और 197 लोग अभी इलाजरत हैं।