केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बक्सर पार्टी नेताओं एवं समाज के हर तबके के लोगों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की जानकारी। नया भोजपुर के लोगों से भी बातचीत की। सरकारी दिशानिर्देशों का पालन का आग्रह किया। खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों में जागरूकता लाने के लिए सभी को प्रेरित किया।
कोविड19 के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, समाज के हर तबके के प्रमुख लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की। बक्सर में कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से आग्रह किया कि वह खुद को सुरक्षित रखते हुए सभी को सरकारी दिशानिर्देशों को पालन करने के लिए जागरूक करें।
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मुंह को गमछा या मास्क से ढंकें
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने सभी से आग्रह पूर्वक कहा कि मौजूदा समय में संक्रमण न फैले, इस लिए मुंह को गमछा मास्क से ढके। सावधानी ही बचाव है। सोशल डिस्टेंस ही मौजूदा समय में सोशल वैक्सिंग है। इसका हर हाल में पालन करें। नया भोजपुर के हालात की भी उन्होंने जानकारी ली। लोगों से चर्चा की। उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है। उसे हम सभी संकल्प सयम से हरा सकते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि हम अपने दुश्मन कोरोना के बारे में सब कुछ जानते हैं कि देशभर में कहां-कहां पर उसका कितना प्रभाव है और उससे हमें किस रणनीति के तहत निपटना है। देश को हॉट-स्पॉट और नॉन हॉट-स्पॉट जोन में बॉटा गया है और उसी प्रकार की रणनीति अपनाकर उन क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है। देश का हर नागरिक कोरोना को हराने के लिए एकजुट है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने सभी को अक्षय तृतीया की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी। आज प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में कह गए वक्तव्य से भी सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य और समाज के भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं सजग रहना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि मेरे कार्यालय द्वारा प्रतिदिन सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाती है। आवश्यक दिशा निर्देश प्रशासन को दिए जाते हैं। बक्सर सहित बिहार के विभिन्न जिलों के जो श्रमिक भाई अन्य राज्यों में है उन्हें भी मदद पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में भी उन्होंने सभी को अवगत कराया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि देश की सम्मानित जनता ने जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन में सरकार का भरपूर साथ दिया है। आप लोगों से आग्रह है कि सरकार की अपील पर ध्यान दें। और लॉकडाउन के तहत घरों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए 1 मीटर की दूरी का फासला रखें और कोरोना से बचें।