बिहार डेस्क-अनूप नारायण सिंह
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना के रहमत गंज इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है। वर्चस्व की इस लड़ाई में मसौढ़ी का रहमत गंज इलाका कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बना रहा। पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच रोड़ेबाजी के साथ कई चक्र फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लगने की सूचना है, साथ ही 5 पुलिसवाले भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। विवाद मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर तनातनी बढ़ गयी। देखते ही देखते दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी, ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा भीड़ ने सिटी SP की गाड़ी पर भी हमला बोल दिया। इस दौरान भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मियों का सिर फट गया है। आक्रोशित लोगों ने डीएसपी के आवास पर भी घेराव किया और आरोपित के घर पर भी तोड़फोड़ करते हुए बाइक को तोड़ डाला। गोली लगने से घायल युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके की सभी दुकाने को बंद कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर कुच कर गए हैं। मौके पर पांच थानों की पुलिस कैंप कर रही है।