बिहार डेस्कः उपेन्द्र कुशवाहा के ‘खीर’ वाले बयान को लेकर गर्म बिहार की राजनीति का पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी खेमे से एक तंज सामने आया है। दरअसल बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ जब चुनाव आ रहे हैं तब हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी वगैरह का आना स्वभाविक है। एनडीए जो भी व्यंजन तैयार करेगा, उसमें देशभक्तिका तुलसी दल डाल कर हीं जनता जर्नादन को अर्पित किया जाएगा’’इससे पहले सुशील मोदी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई के काम की तारीफ करने वाले विरोधियों पर चुटकी ली. सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग बालिका गृह कांड में सीबीआई के काम की तारीफ करते हैं, वही चारा घोटाला में लालू प्रसाद की सजा और उनके इलाज को लेकर उसी जांच एजेंसी पर बेतुके सवाल उठाते हैं.