सेंट्रल डेस्कः परीक्षा के दौरान अथ्यर्थियों की सुविध का ख्याल रखते हुए रेलवे ने परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी. 03292ध्03291 इंदौर-पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल रू ट्रेन संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल 29 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8रू10 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03291 पटना-इंदौर 31 अगस्त को पटना जंक्शन से 03रू15 बजे खुलेगी. 05508ध्05507 इंदौर-दरभंगा-इंदौर परीक्षा स्पेशल रू ट्रेन संख्या 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 30 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8रू10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05507 एक सितंबर को दरभंगा स्टेशन से सुबह 10रू00 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को इंदौर से रात्रि 20रू10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05509 दो सितंबर को 10रू00 बजे खुलेगी.पटना रू इस्लामपुर व पटना के बीच और पटना-हटिया के बीच अलग-अलग ट्रेन नंबर से चलती है. ट्रेन संख्या 18695ध्18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18623ध्18624 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस चल रहा है. लेकिन, 22 दिसंबर से एक ही नंबर 18623ध्18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम से परिचालन की जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर से इस्लामपुर व पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18695ध्18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. ट्रेन संख्या 18623ध्18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का पटना और इस्लामपुर के बीच समय व ठहराव भी सुनिश्चित कर लिया गया है