
Mk Stalin Deputy Chief Minister of Tamil Nadu from 2009 to 2011
सेंट्रल डेस्कः डीएमके अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस घमासान पर आज अंतिम विराम लगेगा। बताया जा रहा है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन का अध्यक्ष बनना तय है। इसको लेकर स्टालिन ने रविवार को नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन ने पार्टी कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। नामांकन दाखिल होने के बाद आज पार्टी अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।साथ ही करुणानिधि के बेटे अलागिरी को निष्कासित कर दिया गया है जिससे कि वे पार्टी से खफा चल रहे हैं।
