बिहार डेस्कः कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट काॅपरेटिव बैंक और इसके चेयरमैन अजय पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मानहानि के मुकदमे दर्ज करवाए। ये केस नोटबंदी पर दाखिल एक आरटीआई के आधार पर बैंक पर की गयी टिप्पण्यिों को लेकर है। 22 जून को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने आरटीआई के जवाब के हवाले से दावा किया था कि बैंक ने नोटबंदी के एलान के बाद 5 दिन के अंदर 745.58 करोड़ रूपये मूल्य के बंद हो चुके नोट बदले। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया था कि एडीसीबी चेयरमैन पटेल बैंक के पूर्व चेयरमैन और डाॅयरेक्टर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नजदीकी है। सुरजेवाला के इन आरोपों पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि ‘अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट काॅपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अमित शाह जी, आपके बैंक के पुराने नोट बदलकर नये करने में नंबर 1 पुरस्कार जीतने पर बधाई हो। 5 दिन में 750 करोड़ रूपये। नोटबंदी की वजह से जिन लाखों भारतीयों की जिंदगी तबाह हो गयी वे आपकी इस उपलब्धि को सलाम करते हैं।’
Related Stories
December 18, 2024
December 15, 2024