बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा(डॉ कल्याणी कबीर)-जमशेदपुर
श्रमजीवी महिला समिति की कार्यकर्ता सन्ध्या रानी सरदार के अगुवाई में आज बाकुलचन्दा के ग्रामीणों ने समाज के लिए एक मिसाल पेश किया है। एक ओर जहाँ सारी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है । भारत मे लॉक डाउन के कारण सभी लोग खुद को सुरक्षित करने में लगे हुए है, वहीं दूसरी ओर आज बांकिशोल के बकुलचन्दा टोला के तीन महिला समूहों सरना स्वयं महिला समिति, माँ दुर्गा महिला समिति एवं देवी माँ सखी मंडल के सदस्यों ने अपने गाँव की एक महिला मादो हांसदा को अनाज देकर सहायता प्रदान किया है। इन सबका मानना है कि लॉक डाउन की स्थिति में सरकार से जब सहायता मिलेगी तब मिलेगी पर हमलोग अपने गाँव मे किसी को भी भुखमरी का शिकार होने नही देंगे।
ज्ञात हो कि मादो हांसदा एक एकल नारी है उनके पास अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड नही है। इसी कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया हरक्यूलस तियु ने भी राहत कोष से मादो हांसदा को 200 रुपये सहायता स्वरुप प्रदान किया एवं उससे कहा कि जरूरत के हिसाब से फिर दिया जाएगा। मुखिया ने कहा कि यदि ऐसे ही सभी गाँव के लोग आगे आये तो प्रखण्ड में कोई भी परिवार इस आपदा में भूखा नही रहेगा।