बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल
कराना से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने पूरे देश में लागू लॉक डाउन। करने की घोषणा की। कहा कि भाई जान है तो जहान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन। मैं लोगों से अपील की। कि वे घबराए नहीं जरूरत की चीज मिलती रहेगी हालांकि इससे। इसके बाद भी दुकानों के बाहर देर रात तक लंबी लाइन नजर आई इसी बीच कुछ दुकानदारों ने तस्वीर सामने आई है जिसके सराहना करना बनता है जिन्होंने कोना से बचने और लोगों को बचाने के लिए एक गजब का तरीका निकाला।
यह तस्वीर है बिहार सुपौल जिला की हां, जहां पर दुकानदारों ने लोगों के बाहर खड़े रखने के लिए घेरा बना दिया है। ताकि वह एक निश्चित दूरी पर खड़े हो और कोरोना वायरस से बच सकें। यह तरीका खान सोशल डिस्टेंस का यह एक बार बढ़िया उदाहरण है एक यह तस्वीर भी सामने आई है जिसके दुकानदारों ने अलग-अलग ही घेरे बनाकर रखे हैं। लोगों जिनमें बुखारे हैं अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह तस्वीर सुपौल की है कोरोना के टाइम में तो हर दुकानदार का यह आईडिया काफी पसंद आया उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस ऐसा भी किया जा सकता है। लोगों को ऐसे भी कोरोना से इंफेक्शन से बचाया जा सकता है अब आप भी अपने आसपास के दुकानदारों को यह तस्वीर दिखाएं ताकि वह भी अवेयर हो और करोना से बचने बचाने के लिए एक कदम बढ़ाए आपको।