बिहार ब्रेकिंग
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 31 मार्च तक हम पार्टी कार्यालय को बंद रखने का निर्णय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने ली है। अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री के निर्देश पर कोरोना वायरस को देखते हुए पार्टी का कोई भी बैठक और कार्यक्रम 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का हम पार्टी का समर्थन है, इसलिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हम पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता घरों में रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कोरोना वायरस के बढ़ने से रोकने के लिए मिलकर कर सहयोग करने की बात की है। हम सभी कोरोना से बचाव और हाथों की सफाई पर खास ध्यान रखें। देश और राज्य हित में जनता, हम पार्टी कार्यकर्ता, नेता घर में रहे और लोगों को जागरूक करें । कोरोना से बचाव के लिए।
आपका
अमरेंद्र कुमार त्रिपाठ
मीडिया प्रभारी सह
प्रदेश प्रवक्ता
हम (से0)
9135204551