![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200321-WA0053.jpg)
बिहार ब्रेकिंग
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 मार्च, रविवार को आहूत जनता कर्फ्यू पर विचारार्थ, एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स एवं पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के संयुक्त तत्त्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रस्तावित जनता कर्फ्यू का प्राण-पण से समर्थन करने का संकल्प लिया गया। सभी प्राचार्यों, निदेशकों एवं प्रबंधकों से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने विद्यालयों से संबंधित प्रत्येक कर्मी एवं अभिभावक को प्रेरित करें कि वे सभी सपरिवार रविवार पूरे दिन घर से बाहर कतई न निकलें और संध्या 5 बजे अपने दरवाज़ों, छज्जों, छतों और बालकनियों पर निकलकर, करतल ध्वनि, वाद्ययंत्रों एवं शंखनाद से न्यूनतम पाँच मिनट तक पूरा वातावरण गुंजायमान कर दें। इस प्रयोग में एकांत के अस्त्र से कोरोना के विस्तार की कड़ी भी टूटेगी और इससे युद्ध लड़ रहे सेनानियों को सम्मान के शस्त्र का संबल भी मिलेगा। ज्ञातव्य है कि उक्त दोनों संगठनों की सम्यक शक्ति 1200 के पार है, जिससे संबंधित विद्यार्थियों, कर्मियों एवं परिवार-जनों की कुल संख्या लगभग 1 करोड़ 25 लाख है।
हमारा लक्ष्य है कि यह संख्या शत-प्रतिशत जनता कर्फ्यू का सम्मान करें और अपने ऐक्य से कोरोना की क़मर तोड़ दे। वैसे भी यह जनता कर्फ्यू (Care for You) केअर फ़ॉर यू की तर्ज़ पर आहूत किया गया है, जिसमें एक ओर जहां हम वायरस की शक्ति घटाते हैं, वहीं दूसरी ओर उन चिकित्सा-कर्मियों और अन्य संबंधित विभागों का बल बढ़ाते हैं, जो स्वयं को संकट में डालकर भी हम सबकी रक्षा में सन्नद्ध हैं। बैठक में कई सदस्यों ने यह भी प्रस्तावित किया कि हम लोग अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों के पुजारियों को प्रेरित करें कि रविवार संध्या 5 बजे से 5 मिनट तक वे सभी घण्टे-घड़ियाल पूर्ण-वेग से बजाएं तथा शंखध्वनि करते रहें, जिसके तरंगों के कम्पन से विषाणुओं का नाश हो जाए, जिसे अधुनातन विज्ञान भी अब मानता है।