बिहार ब्रेकिंग
दुनियाभर में कोरोना वायरस का जानलेवा असर देखते हुए हर जगह लोगों को छुट्टी दे दी गई और घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। बिहार में भी सरकार ने अस्पताल एवं अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ कर 31 मार्च तक लोगों को घर मे रहने की सलाह दी है एवं सारे मॉल, सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। कोरोना का असर देखते हुए एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स बिहार के अध्यक्ष डॉ सी बी सिंह ने बिहार में शिक्षण कार्य मे लगे शिक्षकों की छुट्टी की मांग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरे देश मे बिहार एकमात्र प्रदेश है जहां शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को इस संक्रमण के समय मे भी विद्यालय जाना पड़ रहा है जबकि पढ़ाई एवं परीक्षाएं पहले ही रोक दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि न सिर्फ आंतरिक बल्कि बोर्ड परीक्षाएं एवं मूल्यांकन कार्यों को भी स्थगित कर दिया गया है फिर भी विद्यालय में शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने भी पत्र जारी कर शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों को विद्यालय न आने के लिए कहा गया है। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार राज्य के अधिकारियों एवं मन्त्री से मांग की कि दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को सवैतनिक अवकाश दी जाए।