बिहार डेस्कः मोकामा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त हुए प्रमुख एवं उप प्रमुख के पद का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। मोकामा प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा में अनुमंडलाधिकारी सज्जन राजशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में शिवनार पंचायत के सर्वजीत कुमार उर्फ बैरिस्टर सिंह निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुने गए। कुल 18 सदस्यों में 1 सदस्य अनुपस्थित रहे, जबकि बाकी 17 सदस्यों ने सर्वजीत कुमार के पक्ष में मत दिया। वहीं उप प्रमुख के लिए हुए मतदान में विजयी प्रत्याशी कौशल्या देवी को 13 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरी प्रत्याशी रीना देवी को मात्र 4 मत ही मिल पाए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ढोल-बाजे के साथ लोगों ने नाचना गाना शुरू कर दिया। सबो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और पटाखें छोड़े। बताते चलें कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख से असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने एक माह पूर्व प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार एवं उप प्रमुख रीना देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसके बाद दोनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सोमवार को संपन्न हुए चुनाव के मौके पर एडीएम वजैन उद्दीन अंसारी, निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, निर्वाचन के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट पंडारक के अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चैबे, इंस्पेक्टर मोकामा राजेश रंजन सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।