बिहार ब्रेकिंग
कोरोना वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है लेकिन देश में ऐसे लोग हैं जो कोरोना पर लापरवाही बरत रहे हैं। पंजाब के फरीदकोट और जांलधर में बुधवार को दो संदिग्ध मरीज अस्पताल छोड़कर भाग गए। पंजाब के फरीदकोट में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो गया। फरीदकोट के अस्पताल में एक शख्स को कोरोना वायरस के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, लेकिन बीती रात अस्पताल से वो युवक फरार हो गया। पुलिस की टीम फरार संदिग्ध मरीज की तलाश कर रही है। पुलिस ने मरीज की तलाश घर पर भी की लेकिन वो अपने घर ही नहीं पहुंचा है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से भी सामने आया है। विदेश से आई एक महिला खांसी का इलाज करवाने सिविल अस्पताल पहुंची थीं। डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के शक के चलते जांच कराने को कहा, लेकिन युवती जांच कराए बिना वहां से चली गई। बाद में पुलिस की मदद से उसे पकड़ा जिसके बाद उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पालघर में क्वारंटाइन से भागते पकड़े गए कोरोना के 4 संदिग्ध
महाराष्ट्र के पालघर में कोरोना के 4 संदिग्ध क्वारंटाइन से भागते पकड़े गए। चारो संदिग्ध सूरत जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन से चारों यात्रियों को उतारकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल गरीब रथ की कोच में सवार चार यात्री जर्मनी से आए थे। कुछ यात्रियों ने उनके हाथ में क्वारनटाइन की मुहर देखी जिसके बाद लोगों ने ट्रेन के टीटीई को शिकायत दी। पूछताछ में पता चला कि चारों जर्मनी से आए हैं और सूरत जा रहे हैं। जर्मनी में उन्हें 14 दिनों के लिए घर में रहने का आदेश दिया गया था। अब पालघर जिला अस्पताल में उन चारों की जांच की जा रही है।