बिहार ब्रेकिंग
बिहार में बीजेपी ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने बिहार के दिग्गज नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बीजेपी नेता संजय मयूख ने खुद इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि विवेक ठाकुर विधान पार्षद भी रह चुके हैं और दिलचस्प बात यह भी है कि अप्रैल में सीपी ठाकुर का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। आपको बता दें कि बिहार में जेडीयू ने आज ही रामनाथ ठाकुर और हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा टिकट दिया है और दोनों की जीत तय है।
दोनों की सामाजिक पृष्टभूमि सामाजवाद से जुड़ी रही है। दोनों को मंजा हुआ राजनेता माना जाता है। आपको बता दें कि रामनाथ ठाकुर बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं, तो हरिवंश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रेस सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उनकी गिनती देश के चुनिंदा पत्रकारों में की जाती है। साथ ही आपको बता दें कि जेडीयू के तीन और बीजेपी के दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने वाला है और 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होंगे।