
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

होली की खुशनुमा शाम में बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमन चक गांव में हुई एक अधेड़ की हत्या मामले में आया नया मोड़। किसी ने इसे आपसी रंजिश का परिणाम बताया तो किसी ने महिला के साथ छेड़खानी की। वहीं बख्तियारपुर थानाक्षेत्र से भी दो हत्याओं का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में ही दोनो की हत्या की गई है पर अब तक पुलिस ये नही बता पा रही है कि हत्या का कारण क्या था। इसे लेकर बाढ़ और बख्तियारपुर में तनाव का माहौल कायम है। हालाकि पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जाँच जारी है साथ ही अपराधियों के धर पकड़ के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमन चक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब होली की शाम एक 45 वर्षीय अधेड़ हारो यादव की गांव के ही दलित टोला में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। बाढ़ थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित लोगों ने पथराव कर पुलिस जिप्सी की कांच को तोड़ दिया। साथ ही पुलिस के सामने ही कथित हत्यारों के घर में आग लगा दी। जिसके कारण वहां की स्थिति और भयावह हो गई। आनन-फानन में बाढ़ प्रशासन को कई और थानों की मदद लेनी पड़ी। भारी मात्रा में पुलिस इकट्ठा होने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। आक्रोशित भीड़ द्वारा हत्यारों को भीड़ के हवाले करने की मांग हो रही थी। काफी समझाने- बुझाने के बाद 11:00 बजे रात्रि में पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने में कामयाब हुई और सदर अस्पताल बाढ़ में रातों-रात पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन के हवाले कर दिया। हालांकि अभी स्थिति तनावपूर्ण होते हुए भी शांत दिखाई दे रही है। फिर भी एहतियातन बाढ़ पुलिस की चौकसी जारी है।