
बिहार ब्रेकिंग

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कदम ने कांग्रेस और मध्यप्रदेश सरकार दोनों की नींव को हिला कर रख दिया है। एक तरफ पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है तो वहीं मध्यप्रदेश सरकार समेत पूरे कांग्रेस की होली फीकी पड़ गई। कांग्रेस और राहुल गांधी के काफी करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक होली यानि मंगलवार के दिन गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके समर्थन में मध्यप्रदेश के 22 विधायकों ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम को जब तक लोग समझ पाते तबतक काफी देर हो चुकी थी।
हालांकि सिंधिया ने अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस और मध्यप्रदेश में सिंधिया को दरकिनार किया जा रहा था जिससे आहत होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया आगामी 12 या 13 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे और फिर वे भाजपा से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरेंगे। साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि सिंधिया को केंद्रीय मंत्री का भी पद मिलेगा।