बिहार डेस्कः लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पटना जिला के पालीगंज में पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और लूट की बाइक बरामद की गयी है। बता दें कि पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत मछुआ पुल के पास 19 अगस्त की रात्रि में हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बाइक और मोबाइल लूट लिया था। पालीगंज क्ैच् मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुल्हिन बाजार पुलिस के सहयोग से पालीगंज के रानीपुर गांव में छापेमारी कर अपराधी प्रकाश चंद्र को गिरफ्तार किया। प्रकाश चंद्र सिगोड़ी थाना पालीगंज दुल्हिन बाजार थाना कांड का फरार आरोपी था। आरोपी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी प्रकाश चन्द्र की निशानदेही पर पुलिस नौबतपुर इलाके से लूट की बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया। शेष दो आरोपी विशाल कुमार और सूरज कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।