सेंट्रल डेस्कः चुनाव आयोग के साथ सभी राजनीतिक दलों की बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों से जो सुझाव आयोग को मिले हैं आयोग उनपर विचार करेगा। आयोग ने सभी सुझावों को सुना है और हम उन्हें परखेंगे, चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जो भी निर्णय लेना आवश्यक होगा हम लेंगे. चुनाव आयुक्त ने बताया कि कई पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट प्रणाली पर आपत्ति जतायी है. आयोग ने इन सुझावों को नोट कर लिया है. कई पार्टियां बैलेट पेपर के जरिये चुनाव कराने की प्रक्रिया को पुनरू लागू करवाना चाहती है, तो कई पार्टियां यह कहकर आपत्ति जता रही हैं कि इससे बूथ कैपचरिंग की घटनाएं फिर होने लगेंगी.