बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय/पटना ग्रामीण
पटना के हाथीदह और बेगुसराय के सिमरिया गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान हाथीदह में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखा जबकी बेगुसराय में ढीला ढाला और इस कारण भगदड़ भी मची जिसमे तीन व्यक्तियों के मरने की अफवाह उड़ी परंतु एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी जिसे चकिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने अस्पताल पहुँचाया और इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस सिमरिया में तैनात की गई। गनीमत रही कि इस भगदड़ में एक बुजुर्ग महिला के अतिरिक्त किसी के हताहत की सूचना नही है।
वहीं महर्षि चिदात्मन जी महाराज ने माघी पूर्णिमा के महत्व को विस्तार से बताया। तो हाथीदह राजकीय रेल पुलिस और रेल अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती से लेकर ट्रेनों के अधिक देर तक ठहराव के बारे में भी विस्तार से बताया ताकि लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक जा आ सकें।